
प्रतीकात्मक तस्वीर
केरल के कोल्लम में रेलवे स्टेशन पर पैसों की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो लोगों ने पैसों की तस्करी के लिए ट्रेन को इसलिए चुना ताकि भीड़ में इनके ऊपर किसी की नजर ना पड़े और आसानी से तस्कर अपने मकसद में कामयाब हो जाए। लेकिन शक के बाद दोनों को तस्करी कर लाए गए 44 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों लोगों को RPF और रेलवे पुलिस ने स्टेशन से पकड़ा। रुपयों के बारे में पूछने पर सटीक जानकारी नहीं दे पाने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कमर पर बंधे कपड़े के थैले में थे नोटों के बंडल
सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे कोल्लम-चेन्नई ट्रेन के पुनलुर स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम ने 2 संदेहास्पद लोगों की तलाशी ली। इस दौरान इनकी कमर पर बंधे कपड़े के थैले से नोटों का बंडल बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम मुत्थु (58) और अलगप्पन (58) है, जो विरुदुनगर, मदुरई के मूल निवासी हैं। दोनों ट्रेन से 44 लाख रुपये लेकर पहुंचे थे। वे तस्करी की गई रकम का स्रोत या अन्य दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
तस्करी के 44 लाख रुपये बरामद
बांग्लादेश से अलीगढ़ तक नकली नोटों की तस्करी
वहीं, आपको बता दें कि नोटों की तस्करी का ऐसा ही एक मामला यूपी के अलीगढ़ से भी सामने आया है। अलीगढ़ में भी बांग्लादेश से नकली नोटों की तस्करी करने वाले 3 शातिर तस्करों को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 500-500 के नकली नोटों को गड्डियां में 77 हजार रुपये के नकली नोट, 5 मोबाईल फोन, स्कूटी भी बरामद किए हैं। नकली नोट गैंग के खिलाफ एक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
ये तस्कर बांग्लादेश से नकली नोट मंगाते हैं। मालदा रूट का उपयोग करते हैं। पहले भी मालदा रूट से नकली नोटों की खेप देश में आने की बात सामने आ चुकी है।