
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली सरकार ने आज विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया है। यह बजट 1 लाख करोड़ रुपये का बताया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 31.5 फीसदी अधिक है। दिल्ली सरकार इस बार प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए तत्पर दिखाई दे रही है, यही कारण है उन्होंने महिला सशक्तिकरण से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक के लिए अपना खजाना खोल दिया है। सीएम ने दिल्ली में स्कूलों के लिए कई सौ करोड़ का बजट बनाया है।
यूनिवर्सिटी के लिए 618 करोड़ रुपये
बजट के दौरान सीएम ने शिक्षा बजट को लेकर बताया कि दिल्ली के सभी यूनिवर्सिटी के लिए 618 करोड़ रुपये आंवटित किए जाएंगे। दिल्ली के नरेला को एजुकेशन हब बनाया जाएगा। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का फंड रखा है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए फंड रखा गया है।
दिल्ली में बनेंगे नए कंप्यूटर लैब
मुख्यमंत्री रेखा ने बजट भाषण में घोषणा की कि प्रदेश में 175 नई कंप्यूटर लैब बनाने और स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ का फंड बनाया गया है। प्रदेश के 1200 बच्चों को नि:शुल्क लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप देंगे, जो 10वीं से 11वीं कक्षा में जाएंगे। इसकी खातिर 7.50 करोड़ रुपये आंवटित किए जाएंगे।
खुलेंगे PM श्री योजना के तर्ज पर दिल्ली में स्कूल
दिल्ली के 100 स्कूल्स में भाषा लैब बनाएंगे। APJ अब्दुल कलाम के नाम पर। इसके लिए 21 करोड़ का बजट रखा गया है। वहीं, PM श्री योजना के तर्ज पर दिल्ली में स्कूल खोले जाएंगे। उसके लिए 100 करोड़ का बजट दिया गया है। JEE, NEET, IIT परीक्षाओं के लिए मदन मोहन मालवीय जी के नाम पर योजना ला रहे हैं। जिसमे सभी को मौका मिलेगा। बच्चों के लिए साइंस का लिविंग शुरू करेंगे।
वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सीएम ने बताया कि 1000 करोड़ रुपये निर्माणाधीन अस्पताल के लिए आवंटित होगा। 320 करोड़ रुपये, 1666 डिजिटल सिस्टम और ABHIM, 147 पीएमजीवाई योजना के लिए, 6874 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के लिए रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:
प्रिया जायसवाल बनी बिहार टॉपर, जारी हुआ बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट
जारी हुआ बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट, मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड